कोलकाता, 21 जनवरी । माघ महीने की शुरुआत के साथ जिस कड़ाके की ठंड की उम्मीद की जाती है, वह इस बार नदारद नजर आ रही है। राजधानी कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और शीत का प्रभाव काफी कमजोर पड़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान भी बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि सरस्वती पूजा तक तापमान में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है।
हालांकि सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास बना रहेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तीव्रता बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों में तापमान में और मामूली वृद्धि हो सकती है।
राज्य के पश्चिमी जिलों और उत्तर बंगाल के पर्वतीय इलाकों को छोड़ दें तो अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर कम हो चुका है। दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों में तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ सकता है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पश्चिमी जिलों में रात का तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय कोलकाता सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बन सकती है।
उत्तर बंगाल में फिलहाल घने कोहरे की आशंका नहीं है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी इलाकों तक कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में यह 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
