नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की आपात बैठक, माधव नेपाल भी रहे मौजूद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की आपात बैठक, माधव नेपाल भी रहे मौजूद

Date : 31-May-2024

 काठमांडू, 31 मई । नेपाल में सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के एक प्रमुख नेता के विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद उत्पन्न राजनीतिक परिस्थितियों के बीच शुक्रवार को गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की आपात बैठक हुई।

काठमांडू के सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के प्रमुख पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और अन्य घटकदलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाले सीपीएन (यूएस) के प्रमुख माधव कुमार नेपाल को भी इस बैठक में बुलाया गया। नेपाल से विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। सीपीएन (यूएस) के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने पर सरकार अल्पमत में आ जाएगी। प्रतिनिधि सभा में सीपीएन (एमसी) के 10 सदस्य हैं।

बैठक के बाद केपी शर्मा ओली ने मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर चर्चा हुई है। माधव नेपाल ने विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर अपना पक्ष रखा। हालांकि माधव नेपाल ने बैठक से बाहर आने पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया।

प्रधानमंत्री प्रचंड ने दावा किया कि सरकार पर संकट के बादल फिलहाल छट गए हैं और सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार गिराने और गठबंधन तोड़ने का विपक्षी दलों का प्रयास विफल कर दिया गया है। प्रचंड ने भरोसा दिलाया कि यह गठबंधन निरंतर चलने वाला है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement