म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने एक नई संघीय सरकार और राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग के गठन की घोषणा की है। म्यांमार रेडियो और टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, नई संघ सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री यू न्यो सॉ करेंगे, जबकि राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग होंगे।
एनडीएससी ने यह भी निर्णय लिया है कि अब रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ को दी गई संप्रभु सत्ता की जिम्मेदारी वापस ली जाएगी। साथ ही, परिषद ने देश में आम चुनाव कराने के उद्देश्य से आपातकाल की स्थिति समाप्त करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि फरवरी 2021 में तत्कालीन कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट स्वे ने देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की थी और संप्रभु सत्ता रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ को सौंप दी थी।
यह कदम म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की ओर एक नए चरण की शुरुआत माना जा रहा है।
