बांग्लादेश में मातारबाड़ी थर्मल पावर प्लांट में आग लगी | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

बांग्लादेश में मातारबाड़ी थर्मल पावर प्लांट में आग लगी

Date : 13-Jan-2026

 ढाका, 13 जनवरी । बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के महेशखाली उपजिला के मातारबाड़ी थर्मल पावर प्लांट के स्क्रैप (कचरा) भंडारण में आग लग गई। दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट के कचरा भंडारण में आग सोमवार रात करीब 9:15 बजे लगी। महेशखाली दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा विभाग के केंद्र प्रभारी रामप्रसाद सेन ने बताया कि आग प्लांट के कचरा भंडारण में लगी। सूचना मिलते ही कर्मचारियों को संसाधनों के साथ भेजा गया। लगभग दो घंटे में आग बुझा दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने प्लांट के पास बने एक पुल से पावर प्लांट के अंदर आग की लपटें देखीं। महेशखाली उप जिला अधिकारी इमरान महमूद डालिम ने बताया कि आग रात करीब 8:45 बजे पावर प्लांट की प्रोडक्शन यूनिट के पास लगी। कुछ ही देर बाद उस पर काबू पा लिया गया। प्रोडक्शन प्लांट पर कोई असर नहीं पड़ा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement