गाज़ा में जारी युद्ध और भुखमरी के संकट के खिलाफ आज दुनिया भर में फिलिस्तीन समर्थक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में, हजारों प्रदर्शनकारियों ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर एकजुटता मार्च में हिस्सा लिया। इस मार्च में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, सिडनी की लॉर्ड मेयर क्लोवर मूर और पूर्व फुटबॉलर व मानवाधिकार कार्यकर्ता क्रेग फोस्टर भी शामिल हुए।
इसी तरह, मेलबर्न में भी लगभग 25,000 लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली। ये प्रदर्शन उस वैश्विक मांग के बीच हो रहे हैं, जिसमें फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आधिकारिक मान्यता देने की अपील की जा रही है। जुलाई के अंत तक ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता देने की पैरवी की थी, जबकि फ्रांस ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में यह कदम उठाने की योजना बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया से बाहर भी इस आंदोलन की गूंज सुनाई दी। दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में मदर्स4गाज़ा आंदोलन के तहत महिलाओं ने एक मौन प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने गाज़ा में भूख से मरते बच्चों की तस्वीरें और तख्तियाँ लेकर मानवीय संकट की निंदा की और युद्ध को 'नरसंहार' बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की।
