काठमांडू, 14 मई । नेपाल में फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में गिरफ्तार पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खाँण समेत 12 आरोपित चार दिन और पुलिस हिरासत में रहेंगे। जांच के लिए पुलिस ने आज कोर्ट से उन्हें 4 दिन और हिरासत में रखने की अनुमति ले ली है।
अदालत के बाहर पूर्व गृह मंत्री खाँण ने दावा किया कि वह इस मामले में शामिल नहीं थे। फर्जी भूटानी शरणार्थी मामले में खाँण को पिछले हफ्ते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले के आरोपित पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी, पूर्व गृह मंत्री राम बहादुर थापा बादल के बेटे प्रतीक थापा और पूर्व सांसद अंगतवा शेरपा फरार हैं।
नेपाल में फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले की जांच को लेकर संसद और सड़कों पर आवाज उठाई जा रही है।
