नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से दूरभाष पर बात की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना भी की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। चुनौती से निपटने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मैं प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।''
उल्लेखनीय है कि सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने से कई लोग लापता हैं। लापता लोगों में सेना के जवान भी हैं।
