नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । न्यूज क्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बाद पत्रकारों के 16 संगठनों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्र में चीफ जस्टिस से मांग की गई है कि वे जांच एजेंसियों की मीडिया संगठनों और पत्रकारों पर प्रताड़ित करने वाली कार्रवाई पर रोक लगाएं।
पत्रकार संगठनों ने अपने पत्र में पत्रकारों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की पुलिस जब्ती पर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बाद पत्रकार संगठनों के पास सुप्रीम कोर्ट जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। पत्र में कहा गया है कि कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए। पत्र में न्यायपालिका से मांग की गई है कि संविधान में देश के चौथे स्तम्भ को मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए, जबकि आज के समय में देशभर के कई सारे पत्रकार डर कर काम कर रहे हैं।
पत्र लिखने वाले संगठनों में इंडियन वुमन प्रेस कॉर्प, डिगिपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली, फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स, नेटवर्क ऑफ वुमन इन मीडिया, चंडीगढ़ प्रेस क्लब, नेशनल अलायंस ऑफ जर्नलिस्ट्स, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, बृहंमुंबई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, फ्री स्पीच कलेक्टिव, मुंबई, मुंबई प्रेस क्लब, अरुणाचल प्रदेश यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, प्रेस एसोसिएशन, गुवाहाटी प्रेस क्लब और इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन शामिल हैं।
