विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज इस्राइल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों को वापस लाने की हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
इसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल से अपने 18 हजार नागरिकों को वापस लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की। पहली उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी। इस्राइल में भारतीय दूतावास ने भारतीय कम्पनियों और नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाईन भी शुरू की है।
कल विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापति किया था। यह नियंत्रण कक्ष स्थिति को निगरानी करेगा और सूचना तथा सहायता प्रदान करेगा।
