वडोदरा, 13 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने गुरुवार को मांजलपुर में कहा कि भारत में यहूदी वर्षों से रहते हैं, उनके साथ भारत के लोगों का भाईचारा का व्यवहार है। भारत ने सिर्फ बातों से नहीं, सही मायने में वसुधैव कुटुंबकम को व्यवहार से साबित किया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले की मौजूदगी में गुरुवार को मांजलपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महानगर वस्ती संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आरएसएस के सरकार्यवाह ने जी-20 सम्मेलन की चर्चा कर कहा कि भारत ने विश्व मंच पर वसुधैव कुटुंबकम का ही संदेश दिया है। भारत सिर्फ भारत के लिए जीना नहीं जानता है, भारत एक नियति है, जो वैश्विक भूमिका है। हाल दिल्ली में जी-20 का सम्मेलन आयोजित हुआ है, जिसमें विश्व के देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें भी भारत ने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। होसबले ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या संदेश देना ही भारत का काम है? नहीं, भारत ने विश्व मंगल के लिए, मानवता की सेवा करने का प्रयत्न भी किया है।
