नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । चीन में इजरायली दूतावास के एक अधिकारी पर हुए हमले के बाद भारत में इजरायली दूतावास और राजनयिकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक भारत ने इजरायली मिशनों, राजनयिकों और दूतावास कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में रहने वाले इजरायली लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भी जारी किया है। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों को अधिकतम सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि चीन की राजधानी बीजिंग में एक इजरायली राजनयिक को एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया। इजरायल पर हमला करने वाले हमास समूह ने दुनियाभर के मुस्लिमों से एकजुटता की अपील की थी। इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने बीजिंग में इजरायली राजनयिक पर हुए हमले के संबंध में बयान भी जारी किया है। अस्पताल में भर्ती राजनयिक की हालत स्थिर है। हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
