कठुआ, 14 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार को कठुआ स्टेडियम में आयोजित कठुआ विभाग के स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डॉ. भागवत के कठुआ दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
प्रचार विभाग के मुताबिक डॉ. भागवत शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। डॉ. भागवत ने शनिवार को जम्मू में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। संघ प्रमुख रविवार को कठुआ के मुखर्जी चौक स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। वह कठुआ स्टेडियम में आयोजित एकत्रीकरण कार्यक्रम के बाद निकटवर्ती ग्राम जख्खबड़ में भारत माता की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद उनका ग्रामीणों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
