दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, वायु गुणवत्ता सूचकांक 369 के पार | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, वायु गुणवत्ता सूचकांक 369 के पार

Date : 31-Dec-2022

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। साल के अंतिम दिन राजधानी की हवा फिर बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। शनिवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) स्तर 369 के पार रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

वहीं, दिल्ली एनसीआर में आने वाले नोएडा का एक्यूआई 388 और गुरुग्राम का एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंड और हवा की रफ्तार कम रहने से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही रह सकता है। इसी को देखते हुए केन्द्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप तीन के नियम लागू कर दिए हैं, जिसके तहत निर्माण कार्य बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर 0-50 तक बेहतर माना जाता है। 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक सामान्य, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बेहद खराब और 400 से पार बेहद गंभीर माना जाता है। वहीं, हवा में पीएम10 का स्तर 100 और पीएम2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement