केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम पहुंचेगे बस्तर, कैंप में गुजारेंगे रात | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम पहुंचेगे बस्तर, कैंप में गुजारेंगे रात

Date : 24-Mar-2023

 रायपुर (छत्तीसगढ़) , 24 मार्च । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (शुक्रवार) शाम पांच बजे बीएसएफ के विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां से वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से करनपुर के कोबरा 201/204 बटालियन के कैंप पहुंचकर जवानों से मुलाकात करेंगे। शाह इसी कैंप में रात गुजारेंगे। रात को वो सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक लेंगे।


शाह शनिवार सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।शाह सीआरपीएफ की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। गृहमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर फोर्स भी अलर्ट है। कैंप के आसपास के इलाकों में पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम के बाद शाह नागपुर के लिए रवाना होंगे।


सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में नक्सलवाद के विरुद्ध मास्टर प्लान पर चर्चा होगी। दो वर्ष पूर्व टेकुलगुड़ेम मुठभेड़ के बाद बस्तर आए गृहमंत्री ने कहा था कि दो वर्ष में नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। तब से नक्सली बैकफुट में हैं और कोई बड़ी घटना नहीं कर सके हैं। इस दौरान करनपुर कैम्प में वो सीआरपीएफ जवानों के साथ बड़ाखाना कार्यक्रम में भोजन भी करेंगे। बड़ाखाना कार्यक्रम में जवानों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाता है, जबकि वर्ष भर उन्हें कड़े डाइट चार्ट के अनुसार भोजन दिया जाता है।

उधर, नक्सलियों ने शाह के दौरे का विरोध किया है । माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलीकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement