नई दिल्ली, 24 मार्च । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका में खालिस्तानी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में इन देशों की सरकार से आश्वासन नहीं बल्कि कारगर कार्रवाई चाहता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि मेजबान देशों की जिम्मेदारी है कि वे भारत के राजनयिक मिशनों और वहां के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रवक्ता से लंदन और सैनफ्रांसिस्को सहित अन्य शहरों में हुए प्रदर्शन व तोड़-फोड़ और मंदिरों पर हमले की घटनाओं के संबंध में पूछा गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि लंदन और सैनफ्रांसिस्को की घटनाओं के संबंध में ब्रिटेन और अमेरिका के साथ यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि मेहमान देशों के अधिकारी दोषी व्यक्तियों की पहचान पर उन्हें दंडित करेंगे तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे।
उल्लेखनीय है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही पर प्रतिक्रिया स्वरूप नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास के बाहर अतिरिक्त बेरिकेटिंग हटाई गई ।
