नई दिल्ली, 07 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बीएसएनएल के लिए 89,047 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ तीसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी। इसमें इक्विटी इन्फ्यूजन के माध्यम से बीएसएनएल के लिए 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल है। बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी 1.50 लाख करोड़ रुपये से 2.10 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाई जाएगी। इस पैकेज के साथ बीएसएनएल एक स्थिर दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में उभरेगा, जो भारत के दूरस्थ भागों को कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केंद्रित होगा।
