​पूर्व मेदिनीपुर : विस चुनाव से पूर्व पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 11 थाना प्रभारियों के तबादले | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

​पूर्व मेदिनीपुर : विस चुनाव से पूर्व पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 11 थाना प्रभारियों के तबादले

Date : 17-Jan-2026

 मेदिनीपुर, 17 जनवरी । विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर पर परिवर्तन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में पूर्वी मेदिनीपुर जिला पुलिस में शुक्रवार व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। गत नौ जनवरी के पश्चात, एक सप्ताह के अंतराल में यह दूसरी सूची जारी की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस नवीन आदेश के माध्यम से कुल 11 उप-निरीक्षकों को स्थानांतरित कर विभिन्न थानों का दायित्व सौंपा गया है।

जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न थानों के प्रभारी (थानाध्यक्ष) स्तर पर ये परिवर्तन किए गए हैं। इससे पूर्व नौ जनवरी को 15 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। पुलिस विभाग के अनुसार, यह निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक 'नियमित प्रक्रिया' है, जिसका उद्देश्य चुनाव के समय विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।

शुक्रवार रात जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों को नवीन उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं:

सुकुमार टुडू: पांशकुड़ा थाने से भवानीपुर थाने के प्रभारी नियुक्त।

पीयूष कांति मंडल: भवानीपुर थाने के प्रभारी से अब महिषादल थाने का भार संभालेंगे।

अबुल मरजान : मंदारमणि तटीय थाने के प्रभारी थे अब पटाशपुर थाने के अध्यक्ष होंगे।

संतु नस्कर : महिषादल थाने से रामनगर थाने के नवीन प्रभारी के रूप में नियुक्त।

सुजय आश : पटाशपुर थाने के प्रभारी से अब मारिशदा थाने की कमान संभालेंगे।

प्रभाकर नायक : कांथी थाने के प्रभारी से भूपतिनगर थाने भेजे गए।

दीपक चक्रवर्ती : एगरा थाने से दीघा मोहना तटीय थाने के प्रभारी पद पर स्थानांतरित।

प्रबीर साहा : दीघा मोहना थाने से पांशकुड़ा थाने स्थानांतरित।

नाड़ू गोपाल विश्वास : रामनगर थाने के प्रभारी से पांशकुड़ा थाना भेजे गए।

उज्ज्वल नस्कर : मारिशदा थाने के प्रभारी से एगरा थाना स्थानांतरित।

उल्लेखनीय है कि नौ जनवरी को हुए प्रथम चरण के फेरबदल में भी कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र परिवर्तित किए गए थे। अल्प समय के भीतर ही कई अधिकारियों को पुनः नई तैनाती दी गई है। उदाहरण स्वरूप, संतु नस्कर को पूर्व में महिषादल भेजा गया था, किंतु अब उन्हें रामनगर का उत्तरदायित्व दिया गया है। चुनावों से ठीक पहले पुलिस प्रशासन में हो रहे इन तीव्र परिवर्तनों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement