इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दूषित पानी से हुई मौतों पर उठाए सवाल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दूषित पानी से हुई मौतों पर उठाए सवाल

Date : 17-Jan-2026

 भोपाल/इंदौर, 17 जनवरी । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दूषित पानी के कारण बीमार हुए लोगों और जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने सरकार पर सवाल उठाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल जाकर उपचाररत मरीजों और उनके परिवारजनों से बातचीत की और हालात की जानकारी ली। मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सरकार से तीखे किए। उन्होंने कहा कि जिस शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर पेश किया जा रहा है, वहां लोगों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा। परिवारों के परिवार सिर्फ पानी पीने से बीमार पड़ गए, जो शहरी विकास मॉडल पर गंभीर सवाल खड़े करता है। राहुल गांधी ने कहा कि यह तथाकथित अर्बन मॉडल पूरी तरह विफल है और सरकार अपनी मूल जिम्मेदारियों से बच रही है।

उन्होंने कहा कि कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है और बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह समस्या सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई शहरों में ऐसी ही स्थिति बन रही है। उन्होंने मांग की कि जिन परिवारों को इलाज कराना पड़ा और जिनकी मौतें हुई हैं, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए।

पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, आर्थिक सहायता दी

इंदौर दौरे के दौरान राहुल गांधी पहले भागीरथपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित पानी के कारण जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने दोनों परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद राहुल गांधी संस्कार गार्डन पहुंचे, जहां उन्होंने अन्य प्रभावित परिवारों से संवाद किया। यहां भी उन्होंने पीड़ित परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के चेक सौंपे और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस पूरे दौरे के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।

मरीजों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, इलाज को लेकर ली जानकारी

राहुल गांधी ने बॉम्बे हॉस्पिटल में दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। अस्पताल के पांचवें फ्लोर पर भर्ती मरीजों के परिजनों से उन्होंने करीब पांच से दस मिनट तक बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान सेकेंड फ्लोर पर वेंटिलेटर पर भर्ती दो मरीजों के परिजनों से राहुल गांधी ने बीमारी की वजह और इलाज से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में सवाल किए। परिजनों ने बताया कि खराब पानी पीने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ा। इलाज को लेकर पूछे गए सवाल पर परिजनों ने किसी तरह की परेशानी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन, सरकार और अस्पताल की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग मिल रहा है और मरीजों का इलाज सही तरीके से चल रहा है।

पीड़ितों के साथ खड़ा होना मेरी जिम्मेदारी : राहुल गांधी

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वे यहां राजनीति करने आए हैं, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि वे पीड़ितों का समर्थन करने आए हैं और विपक्ष के नेता होने के नाते उनका मुद्दा उठाना और मदद करना उनकी जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement