महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने की अमृत जेनरेशन अभियान की शुरुआत | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने की अमृत जेनरेशन अभियान की शुरुआत

Date : 07-Jun-2023

 नई दिल्ली, 7 जून । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बुधवार को अमृत जनरेशन अभियान की शुरुआत की। अमृत जेनरेशन अभियान देश भर के युवाओं को अपनी रचनात्मकता दिखाने और इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील बनाकर अपनी आकांक्षाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित करता है। इस अभियान से प्रतिभागियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

 
 
 
अभियान का उद्देश्य 16-18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भविष्य के लिए उनकी आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करने के मकसद से रील बनाने के लिए आमंत्रित करके युवा भारत की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करना है।
 
मेटा इंडिया ने इस अभियान को तैयार किया है। इस मौके पर मेटा इंडिया की हेड ऑफ पॉलिसी प्रोग्राम्स एंड गवर्नमेंट आउटरीच नताशा जोग ने कहा कि "अमृत जनरेशन अभियान युवाओं के लिए अपने सपनों और आकांक्षाओं को साझा करने का एक असाधारण मंच है। मेटा इंडिया अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने और भविष्य के लिए आशा और महत्वाकांक्षा की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इस विजन को साकार करेगा।

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement