Quote :

नए दिन के साथ नई ताकत और नए विचार आते हैं - एलेनोर रोसवैल्ट

Art & Music

'मिस्टर नटवरलाल' के निर्देशक राकेश मेहरा के निधन से टूटे बिगबी

Date : 14-Nov-2022

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार का बीते 10 नवंबर को निधन हो गया। वह 81 साल के थे और काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। राकेश कुमार की याद में उनकी फैमिली ने रविवार (13 नवंबर) को मुंबई के अंधेरी में एक प्रेयर मीट रखी है। ये प्रेयर मीट शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगी। राकेश कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

राकेश अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए हैं। वहीं अब राकेश कुमार के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी भावुक हो गए। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में राकेश कुमार को याद किया है। उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। बिगबी ने लिखा- एक-एक कर सब चले जाते हैं। लेकिन राकेश कुमार जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ जाते हैं, जिसे भूलना या मिटा पाना मुश्किल होता है। फिल्मों को डायरेक्ट करने का उनका सेंस, स्क्रीनप्ले और लेखन की जानकारी और तुरंत किसी भी बदलाव पर काम करने की कला अद्भुत थी। 'नट्टू' और 'याराना' की शूटिंग के दौरान की गई मस्ती, अपने काम में पूरा विश्वास रखना और बड़ी सहजता के साथ हमें ऑड डे पर शूटिंग से ब्रेक देना, जिससे कि हम रिलेक्स रहते थे। राकेश कुमार ऐसे व्यक्ति थे जो उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को किसी भी तरह की असुविधा का ख्याल रखते थे। मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचा रहा हूं क्योंकि मैं राकेश को इस तरह नहीं देख पाउंगा। आपने कहानी और फिल्म के लिए अपने अभिनव विचारों के साथ हम में से कई लोगों को प्रमुख बना दिया, राकेश, आपको हमेशा याद किया जाएगा।

बिग बी के इस पोस्ट से साफ़ जाहिर है कि राकेश कुमार और उनके बीच का रिश्ता काफी मजबूत और खास था। वहीं राकेश कुमार के निधन से वह टूट से गए हैं। राकेश कुमार एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, जैसे- 'खून पसीना', 'दो और दो पांच', 'याराना', 'जॉनी आई लव यू', 'दिल तुझको दिया', 'कौन जीता कौन हारा', 'कमांडर', आदि। राकेश कुमार का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement