अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिर दिखेंगे साथ, 'भूत बंगला' 15 मई को होगी रिलीज | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

Art & Music

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिर दिखेंगे साथ, 'भूत बंगला' 15 मई को होगी रिलीज

Date : 08-Jan-2026

 इस साल की सबसे चर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में शुमार 'भूत बंगला' को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। यह फिल्म 14 साल बाद हॉरर-कॉमेडी के मास्टर डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार की जबरदस्त जोड़ी को एक बार फिर साथ लाती है। पहले पोस्टर और फिर मोशन पोस्टर के रिलीज़ होते ही फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच गया था। अब मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है, जिसने फैंस की बेसब्री और बढ़ा दी है।

निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 'भूत बंगला' 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हॉरर और कॉमेडी के परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ प्रियदर्शन-अक्षय कुमार की यह री-यूनियन दर्शकों को वही क्लासिक एंटरटेनमेंट देने का वादा करती है, जिसकी कमी बड़े पर्दे पर लंबे समय से महसूस की जा रही थी। रिलीज डेट की जानकारी साझा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, "बंगले से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाज़ा… सिनेमाघरों में मिलते हैं 'भूत बंगला'।"

फिल्म की एक और बड़ी ताकत इसकी दमदार स्टारकास्ट है। अक्षय कुमार के साथ इसमें तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के कुछ अहम हिस्सों की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है, जो इसे भव्य विज़ुअल टच देती है। प्रियदर्शन की फिल्मों में इस तरह की पावरहाउस कास्ट का साथ आना अपने आप में एक बड़े सिनेमाई धमाके का संकेत देता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement