पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

Date : 26-Nov-2022

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। दरअसल इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसकी घोषणा मेकर्स ने शुक्रवार को कर दी है। वहीं अभिनेता भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

अभिनेता ने फिल्म के मेकर्स के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस खबर को कन्फर्म किया है। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में अटल बिहारी वाजपेयी की एक पंक्ति हम जिएंगे तो इस भारत के लिए, मरेंगे तो इस भारत के लिए - श्री अटल बिहारी वाजपेयी।

फिल्म 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी। इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी' पर आधारित होगी। फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी और इसे अगले साल ही दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement