अरशद वारसी ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में पूरे किये 26 साल | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

अरशद वारसी ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में पूरे किये 26 साल

Date : 07-Dec-2022

 फिल्म 'मुन्नाभाई' एमबीबीएस' से सर्किट के किरदार में मशहूर हुए अभिनेता अरशद वारसी ने आज फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्मों में अपने बेहतर कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अरशद वारसी की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर,1996 को रिलीज हुई थी।यह फिल्म अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह, सिमरन और प्रिया गिल भी मुख्य भूमिका में थी। आज इस फिल्म की रिलीज के साथ -साथ अरशद ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 26 साल पूरे कर लिए है।

हालांकि, अरशद ने 1987 में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था साल 1987 में अरशद को महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'काश' और 'ठिकाना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका मिला। इसके बाद साल 1991 में अरशद ने इंडियन डांस कॉम्प्टीशन जीता और साल 1992 में लंदन में आयोजित वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में मॉडर्न जज केटेगरी में फोर्थ प्राइज अपने नाम किया। इसके बाद अरशद ने मुंबई में अपना डांस स्टूडियो शुरु किया जिसका नाम 'ऑसम' था। साल 1993 में अरशद ने सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म 'रुप की रानी चोरों का राजा' को कोरियोग्राफ किया। इसके बाद साल 1996 में अरशद को फिल्म 'तेरे मेरे सपने' में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ।अरशद ने कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय का भी परिचय दिया है। अरशद की प्रमुख फिल्मों में हीरो हिंदुस्तानी, हलचल, मैंने प्यार क्यूं किया, लगे रहो मुनाभाई, इश्किया, डेढ़ इश्किया, जॉली एलएलबी, जिला गाजियाबाद, पागलपंती आदि शामिल हैं।

फिल्मों के अलावा अरशद छोटे पर्दे पर भी नजर आये। साल 2006 में उन्होंने 'बिग बॉस सीजन 1' को होस्ट किया। साल 2010 में डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा सीजन 2 ' में जज के रूप में नजर आये।अरशद ने अपने शानदार अभिनय की बदौलत लाखों दिलों को जीता है और उनके चाहनेवालों की संख्या भी लाखों में हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement