बर्थ एनिवर्सरी : दिलीप कुमार की इन बेमिसाल फिल्मों ने बच्चे-बच्चे को बना दिया था उनका दीवाना | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

बर्थ एनिवर्सरी : दिलीप कुमार की इन बेमिसाल फिल्मों ने बच्चे-बच्चे को बना दिया था उनका दीवाना

Date : 13-Dec-2022

 दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की आज 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में हर कोई दिलीप कुमार और उनकी बेमिसाल शानदार फिल्मों को याद कर रहा है। दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा का वह चमकता सूरज थे, जिन्होंने बॉलीवुड के हर नए-पुराने कलाकार पर अपनी छाप छोड़ी और उनके आदर्श भी बने। दिलीप कुमार एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी अभिनय प्रतिभा का लोहा हर किसी ने माना। उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा उनकी फिल्मों में साफ देखने को मिलती भी है। आज हम दिलीप कुमार की जयंती पर उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने अपने अभिनय से यादगार बना दिया।

देवदास

साल 1955 में बिमल रॉय के निर्देशन में बनी 'देवदास' में दिलीप कुमार लीड रोल में थे। देवदास मुखर्जी के किरदार में इस फिल्म में दिलीप कुमार के अभिनय को आज भी याद किया जाता है।

मुगल-ए-आजम

दिलीप कुमार अभिनीत 'मुगले आजम' भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है, जिसे दिलीप कुमार ने अपने शानदार अभिनय से अमर बना दिया। 1960 में आई इस फिल्म में दिलीप कुमार ने राजकुमार सलीम का किरदार निभाया था। फिल्म इस कदर हिट रही थी कि आज भी इसकी कहानी के ऊपर गली मोहल्लों में नाटक का मंचन किया जाता है।

क्रांति

साल 1981 में आई ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म 'क्रांति' अभिनेता दिलीप कुमार की कभी ना भूलने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुख्य भूमिका में थी। दिलीप कुमार की यह फिल्म आज भी सिनेप्रेमियों के बीच काफी पसंद की जाती है।

मशाल

बॉलीवुड में 80 के दशक की सबसे सुपरहिट फिल्मों में 'मशाल' एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें दिलीप कुमार ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म में अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। इस फिल्म में दिलीप कुमार एक बेहद ईमानदार शख्स विनोद की भूमिका में थे,जो 'मशाल' नाम का एक न्यूजपेपर चलाता है। विनोद अपने इस अखबार के जरिए समाज की बुराइयों को सामने लाता है। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ वहीदा रहमान और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में थे।

कर्मा

साल 1986 में आई फिल्म 'कर्मा' भी दिलीप कुमार की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई। फिल्म में अनिल कपूर,नसीरुद्दीन शाह और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के साथ-साथ इसके गीत इतने लोकप्रिय हुए कि आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हमेशा सुनने को मिल जाते हैं।

इन सब के अलावा नया दौर, अंदाज, दास्तान आदि कई फिल्मों में दिलीप कुमार ने शानदार अभिनय किया, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा ।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement