एसएस राजामौली, यह नाम कुछ साल पहले तक बहुत ज्यादा प्रचलित नहीं था, लेकिन आज यह भारत सहित पूरी दुनिया में गूंज रहा है। राजामौली सबसे पहले 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली द बिगिनिंग' के बाद सुर्खियों में आये थे। इसके बाद बाहुबली द कन्क्लूजन और आरआरआर जैसी फिल्मों ने उन्हें देश के सबसे शानदार निर्देशकों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। फिलहाल वे अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर जमकर सुर्खियों बटोर रहे हैं।
दरअसल, उनकी इस फिल्म के क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीतने के बाद हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून ने राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की जमकर तारीफ की है। इस सफलता के बाद अब राजामौली हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एक मैगजीन से बात करते हुए राजामौली ने कहा, ''मुझे लगता है कि दुनिया का हर फिल्म मेकर हॉलीवुड में फिल्म बनाने का सपना देखता है और मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं हॉलीवुड में एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हूं।''
हालांकि इस बातचीत में राजामौली ने ये भी कहा कि वो अभी थोड़ा कंफ्यूज हैं, क्योंकि तेलुगु फिल्म बनाते वक्त उनके पास क्रिएटिव फ्रीडम की आजादी होती है। मुझे वहां कोई नहीं बता सकता कि फिल्म कैसे बनानी है। आखिर में उन्होंने यह जरूर साफ किया कि अगर वे हॉलीवुड में फिल्म बनाते हैं तो उनकी फिल्म वे किसी के साथ मिलकर ही बनाएंगे।