पीवीआर-आईनॉक्स का बड़ा ऐलान, 'सिनेमा का जादूगर' फिल्म फेस्टिवल 14 से 27 मार्च तक | The Voice TV

Quote :

" कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है " - पोप फ्रांसिस

Art & Music

पीवीआर-आईनॉक्स का बड़ा ऐलान, 'सिनेमा का जादूगर' फिल्म फेस्टिवल 14 से 27 मार्च तक

Date : 08-Mar-2025


आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज तैयार है। पीवीआर-आईनॉक्स ने 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नामक एक विशेष फिल्म महोत्सव की घोषणा की है। इस फेस्टिवल के तहत उनकी कुछ यादगार फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई जाएंगी। इनमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', 'रंग दे बसंती', 'दिल चाहता है' और 'PK' जैसी आइकॉनिक फिल्में शामिल हैं।

पीवीआर-आईनॉक्स ने 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' महोत्सव की घोषणा करते हुए लिखा, "आपने उन्हें देखा, उनके काम से प्रेरित हुए। अब फिर से बड़े पर्दे पर उनकी प्रतिभा का अनुभव करने का मौका आया है।" 14 से 27 मार्च तक आयोजित इस विशेष फिल्म महोत्सव में सिनेमा की दुनिया में आमिर खान के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। दर्शकों को उनकी यादगार फिल्मों के जरिए पुरानी यादों, भावनाओं और सिनेमाई जादू का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारी 9 मार्च को शेयर की जाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement