बर्थडे स्पेशल - ब्लैक लुक में टैरेस पर पहुंचे किंग खान ने स्वीकार किया फैंस का अभिवादन, सेलेब्स ने भी दीं शुभकामनाएं | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Art & Music

बर्थडे स्पेशल - ब्लैक लुक में टैरेस पर पहुंचे किंग खान ने स्वीकार किया फैंस का अभिवादन, सेलेब्स ने भी दीं शुभकामनाएं

Date : 02-Nov-2022

 रोमांस के बादशाह और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बुधवार को 57 साल के हो गए हैं। उनके इस स्पेशल डे पर उनके फैंस के अलावा सेलेब्स भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। किंग खान ने भी उन्हें निराश नहीं किया। वे आधी रात को छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत के टैरेस पर पहुंचे और हाथ हिलाकर अपने फैंस का शुक्रिया कहा। इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ फैला कर अपना सिग्नेचर मूव भी दिखाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान अपने टैरेस से फैंस का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जिंस में नजर आए। फैंस ने उन्हें उनके खास दिन पर शुभकामनाएं दीं।

वहीं फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शाहरुख खान को बर्थडे विश कर रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपने को-एक्टर शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर पठान टीज़र डेडिकेट करके विश किया, उन्होंने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख। यह दिन आपके लिए है. आपको हमेशा प्यार। 25 जनवरी, 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर वाईआरएफ50 (यशराज फिल्म्स) के साथ पठान सेलिब्रेट करें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।

पठान में शाहरुख की कोस्टार दीपिक पादुकोण ने भी शाहरुख खान को बर्थडे विश करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, हैप्पी बर्थडे किंग। इट्स योर स्पेशल डे।

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लिखा, “यह वर्ल्ड शाहरुख डे है! जो मुझे विश्वास दिलाता है कि कुछ भी संभव है, शाश्वत प्रेम मौजूद है, और जो कुछ भी होता है, ग्रेस हमेशा आपको और मजबूत देखता है। हैप्पी बर्थडे जेंटलमैन 101। हमेशा के लिए सम्मान और प्यार सर।

वहीं क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक तस्वीर शेयर कर शाहरुख को बधाई दी है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “बेहतरीन और सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक @आईएमएसआरके को जन्मदिन की बधाई।आप एक प्योर जेम हो जिसकी बेहद खूबसूरत आत्मा है। आपको हमेशा हर चीज के लिए शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार और सम्मान.

वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख खान जल्द ही सिद्धांत आनंद की फिल्म पठान और एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगे। दर्शकों को शाहरुख खान की इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार है। इसके अलावा वे इन दिनों डंकी की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम/दधिबल

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement