फिर भी आंख नहीं खुल रही हिंदू की....!!!
Date : 03-Mar-2025
वर्तमान भारत में मुसलमानों के अत्याचार, बर्बरता, हिंसा , लव जिहाद,लैंड जिहाद,हिंदुओं को प्रताड़ित करने की घटनाएं सैकड़ो स्थान पर निरंतर हो रही हैं किंतु हिंदू न जाने कौन सी भांग खाकर बेखबर सो रहा है । उसे खबर ही नहीं है कि भारत सिकुड़ता - मिटता जा रहा है। इस्लाम निरंतर भारत को निगलते चला जा रहा है। मुस्लिम भारत का इस्लामीकरण करने हेतु 24 घंटे पूरी ताकत से लगे हुए हैं । भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने हेतु मुसलमान 100 से भी अधिक प्रकार से षड्यंत्र जिहाद के रूप में कर रहे हैं।
पिछले वर्ष नवरात्रि के दौरान संपूर्ण भारतवर्ष में 300 से अधिक बारदातें,दंगे -आगजनी, पत्थर बाजी,संघर्ष की घटनाए मुस्लिम द्वारा की गई। अभी 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि पर्व के दौरान भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में मुसलमानो द्वारा जो वारदात ,पथराव ,आगजनी ,दंगे की घटनाएं की गई वह बहुत ही चिंताजनक हैं । इस शिवरात्रि पर मध्यप्रदेश में 68 ,बिहार-60 ,झारखंड में 46, महाराष्ट्र- 28, कर्नाटक -19, उड़ीसा- 15 वारदातें मुस्लिमो द्वारा की गई । यह सारी घटनाएं भारत के अंदर निरंतर बढ़ती चली जा रही हैं । क्या आज भी हमको कोई शंका है ???मुसलमान के जिहादी षड्यंत्र से हम क्ब जगेगें???? क्या आस-पड़ोस की घटनाएं माहौल को देखकर हम सावधान नहीं हो सकते? क्या हम अपने अंधकारमय भविष्य का अंदाजा नहीं लगा सकते??? क्या प्रत्येक हिंदू के साथ वारदात होने पर ही वह जागेगा??? क्या समाज का (भारत वासियों) कष्ट हमारा कष्ट नहीं है???? क्या हम पुन: गुलाम होने के लिए तैयार हैं??? इतना सब कुछ भारत में चल रहा है, घटित हो रहा है, हमारे चारों ओर फिर भी भारतवासी जागृत, संगठित, सशस्त्र नहीं हो रहे हैं तो मानकर चलिए कि हम अपने विनाश को आमंत्रण दे रहे हैं अथवा स्वीकार कर चुके हैं!!!
वर्तमान भारत में जिस गति से मुसलमानो द्वारा जिहादी षड्यंत्र किया जा रहा है उसको देखकर लगता है कि अब भारत 10-15 वर्षों का ही बचा है अर्थात 10-15 वर्षों बाद भारत में मुगलकाल आ जाएगा । भारत की स्थिति पाकिस्तान जैसी हो जाएगी, जहां कोई हिंदू फिर हिंदू नहीं रह सकेगा, वह काफिर/ गुलाम होकर के मुसलमानों के अधीन रहेगा। फिर हिंदू न तो गणेश उत्सव ,मां दुर्गा उत्सव ,होली- दीपावली कुछ भी नहीं मना सकेगा बस शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज अदा करेंगे, गुलाम बन करके। यह जो हमारे कानों में मस्जिदों से अजान की आवाजें सुनाई दे रही हैं तो मान कर चलो कि हम बस कुछ ही दिनों के हिंदू बचे हैं। फिर कश्मीर जैसा हाल होगा क्योंकि फिर जिहादियों की भीड़ 5-5, 10- 10 हज़ार की संख्या में हिंदू बस्तियों पर हमला करेगी ( जिहाद), मार- काट मचाएगी, उनकी बिल्डिंगों पर, लड़कियों, बहू ,माता -बहनों पर कब्जा करेगी और फिर सब खत्म ,बस बचेगा तो सिर्फ एक ही नारा- अल्लाह हू अकबर!! अल्लाह हू अकबर!!
हिंदू के दरवाजे पर जिहादी शत्रु खड़ा है । बस मोदी -योगी के हटने की देर है । "मोदी योगी हटे और हिंदू कटे" । नेहरू खानदान कांग्रेस ने भारत के इस्लामीकरण हेतु पिछले 60 वर्षों में बहुत कुछ तैयारीयां कर दी हैं । भारत के संविधान का उपयोग इस्लामीकरण हेतु नेहरू, इंदिरा ,राजीव ने कर दिया है। पोता राहुल भी इस दिशा में वकालत करता रहता है । राहुल चीन का एजेंट भी है जो "राजीव गांधी फाउंडेशन" में चीन से चंदा लेता रहता है व भारत के साथ गद्दारी करता रहता है । कुल मिलाकर भगवान का शुक्र करो कि भारत में आरएसएस, मोदी -योगी हैं इसलिए भारत बचा हुआ है। व विश्व पटल पर 'वर्ल्ड पावर'/ 'विश्वगुरु' के रूप में बढ़ता चला जा रहा है। अब सिर्फ एक ही समाधान है कि सारे भारतवासी -सनातनी मोदी- योगी के साथ खड़े हो जाएं ,राष्ट्रवाद के साथ खड़े हो जाएं , राष्ट्र की सज्जन शक्ति जगे , शक्ति संगठित हो तभी भारत बच सकता है अन्यथा,,,,,।
आज हिंदू किसी गलतफहमी में पड़कर, भविष्य को नजर अंदाज करके गाड़ी- बंगला,नोट व बैंक बैलेंस बनाने में लगा हुआ है । यह सब धरा रह जाएगा, 2 मिनट में जिहादी सब लूट लेंगे,हिंदू बर्बाद हो जाएगा क्योंकि उसके पास ना कोई सुरक्षा का इंतजाम है ,न भविष्य की सुरक्षा की कोई योजना है, वह निहत्था व निकट भविष्य की खतरे से बेखबर है। अत: हम विचार कर सकते हैं की जिहादी जब 2:00 बजे रात को सोते हुए हिंदुओं पर हमला करेंगे तब हिंदू की स्थिति क्या होगी??? वह अपनों को जगाएगा अथवा मोर्चा संभालेगा या भागने की तैयारी करेगा? वक्त रहते हिंदू संभल जाए ,अपनी आत्मरक्षा की तैयारी करले, अपने समाज को संगठित करके राष्ट्र विरोधी तत्वों के समक्ष खड़ा हो ,मोर्चा संभाले। वर्तमान भारत की स्थिति को ठीक तरह से हिंदू समझ ले ,जान ले , शत्रु को पहिचान ले और भविष्य की तैयारी अर्थात चिंता कर ले इसी में उसकी भलाई है।.....