श्री रॉबर्ट शेटकिंटोंग मोजाम्बिक गणराज्य में भारत के नये उच्चायुक्त होंगें। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 2001 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्री शेटकिंटोंग इस समय 2020 से इथियोपिया में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री शेटकिंटोंग रॉबर्ट के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
