Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

International

बांग्लादेश में एयर अरबिया की फ्लाइट में लैंडिंग से पहले आई तकनीकी खराबी, 12 मिनट तक अटकी रहीं 191 यात्रियों की सांसें

Date : 10-May-2024

 ढाका, 10 मई । बांग्लादेश के चटगांव शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह करीब 8ः39 बजे एयर अरबिया की एक फ्लाइट के 191 यात्री और चालक दल के सात सदस्य बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।

बांग्लादेश के समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार एयर अरबिया की उड़ान (जी-9526) को हवाई अड्डे पर लैंड करते समय हाइड्रोलिक दबाव प्रणाली की विफलता का सामना करना पड़ा। इस वजह से विमान करीब 12 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। बाद में यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित उतरने के बाद विमान को रन-वे से हटा दिया गया।

चटगांव शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ग्रुप कैप्टन तसलीम अहमद ने कहा, '' यांत्रिक खराबी के कारण 191 यात्रियों के साथ शारजाह से आने वाली एयर अरबिया की उड़ान सुबह चटगांव हवाईअड्डे पर उतरी। विमान के उतरने से पहले हाइड्रोलिक दबाव प्रणाली में खराबी आ गई। सूचना मिलते ही आवश्यक उपाय कर उड़ान को सुरक्षित रूप से उतारा गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement