Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही: मुख्यमंत्री धामी

Date : 26-Apr-2024

 देहरादून । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को लाया गया है और आने वाले दिनों में यह कानून यह देश को भी रास्ता दिखाएगी।

गुरुवार सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैदराबाद में प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कही।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हमारे उत्तराखंड के लोग देश दुनिया में जहां भी हैं उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक पहचान वहां बना ली है।'' उन्होंने कहा कि मैं पिछले दिनों जब इन्वेस्टर्स समिट के लिए देश विदेश के शहरों में गया तो देखा कि हमारे लोग अपनी संस्कृति, विरासत के साथ अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की टोपी जो यहां सब ने लगाई हुई है उसे प्रधानमंत्री मोदी भी धारण करते हैं और वे जब भी उत्तराखंड आते हैं तो इसे अवश्य ही लगाते हैं। जब मैं लंदन गया तो वहां बहुत सारे संस्कृतिक कार्यक्रम किये इन्हें, देखकर लग ही नहीं रहा था कि मैं इंग्लैंड में हूं।

उन्होंने कहा कि एक बार हमारे प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से यह शब्द निकले की 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और आज यह साकार हो रहा है। विकास की दृष्टि से उत्तराखंड में चारधाम ऑल वेदर रोड बनी है तो बहुत जल्द देहरादून दिल्ली की दूरी बस ढाई घंटे में तय हो जाएगी। चारधाम में पिछले साल 56 लाख लोगों ने यात्रा की। ''अभी एक सप्ताह हुआ है यात्रा के लिए पंजीकरण खुला है और 15 लाख पंजीकरण हो चुके हैं।''

उत्तराखंड से आज देश के तमाम शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा चल रही है। ''पहाड़ों में जल्द ट्रेन का सपना भी जल्द पूरा होने जा रहा।'' केदारनाथ में रोपवे का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। बद्रीनाथ का पूरा मास्टर प्लान के तहत काम हो रहा है। हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रोपवे से आसान होने जा रही है। इसी तरह, कुमाऊँ में मानसखंड माला मिशन को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल के खिलाफ हमने राज्य में सबसे कड़ा कानून लाया है। धर्मांतरण रोकने के लिए भी हमने कानून लाया है। हम किसी भी कीमत पर देवभूमि का स्वरूप नहीं बदलने देंगे। अतिक्रमण हटाओ अभियान हमने शुरू किया। लैंड जिहाद के खिलाफ हमने ठोस कार्रवाई की है। दंगा नियंत्रण कानून भी हमने लागू किया है।

उन्होंने कहा कि इस बार ''राज्य स्थापना दिवस से पहले मैं विचार कर रहा हूं कि देश- दुनिया में जहां कहीं भी हमारे लोग रह रहे हैं, उनके लिए उत्तराखंड में आयोजन किया जाए।'' यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और आप सबका मतदान करना बहुत जरूरी है। आज कई देश विरोधी शक्तियां नहीं चाहती कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, ऐसे लोगों के मंसूबो को पूरा नहीं होने देना है। ऐसे में वीरों की भूमि के लोगों को चाहिए कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

इस मौके पर उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के अध्यक्ष विनय रोहिल्ला सहित तमाम प्रवासी उपस्थित रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement