कपिल शर्मा के शो में सनी देओल और बॉबी देओल भावुक होते नजर आए | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

कपिल शर्मा के शो में सनी देओल और बॉबी देओल भावुक होते नजर आए

Date : 06-May-2024

 कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के बीच आना शुरू हुआ है। शो के नए एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आये। शो के दौरान कपिल शर्मा ने देओल बंधुओं के साथ खूब मस्ती की। साथ ही कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए गए। हालांकि, शो के दौरान बातचीत में दोनों भाई भावुक होते नजर आए।

हाल ही में इसके कुछ खास वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में सनी देओल की बात पर बॉबी देओल की आंखों से आंसू आते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सनी देओल ने कहा, “मेरे पिता धर्मेंद्र 1960 से इंडस्ट्री में हैं। मैं और बॉबी भी सुर्खियों में हैं। इस दौरान जीवन में बहुत सी चीजें आईं और गईं लेकिन कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। मेरे बेटे की शादी के बाद और एक बेटी के आने के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। हमें लोगों का प्यार मिल रहा है। फिर ‘गदर-2’ आई और उससे पहले पापा की एक फिल्म आई। फिर बॉबी की फिल्म आई और सभी सुपरहिट हो गई। सनी ने इमोशनल होते हुए आगे कहा, “लोगों से इतना प्यार मिल रहा है... मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है... जैसे भगवान अचानक प्रकट हो गए हो।” इन बातों के दौरान बॉबी और सनी ने अपनी आंखों से आंसू पोंछे और मुस्कुराए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement