Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

National

सिर्फ परिवार की परंपरागत सीटें बचाने में जुटे राहुल व अखिलेश : तेजस्वी सूर्या

Date : 10-May-2024

 लखनऊ, 10 मई । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल अमेठी से हार कर वायनाड पहुंचे और वायनाड से रायबरेली पहुंच गए हैं। इस बार वह वायनाड और रायबरेली दोनों क्षेत्रों से हारेंगे। वहीं पूरी समाजवादी पार्टी पति-पत्नी यानी अखिलेश और डिंपल को जिताने में लगी है। जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि सपा मैनपुरी और कन्नौज लोकसभा सीट भी हार रही है।

तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा की 2014 एवं 2019 से भी बड़ी जीत इस चुनाव में होगी। पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। कांग्रेस नेता चुनाव मैदान छोड़कर भाग चुके हैं इसकी शुरुआत खुद राहुल गांधी ने की है। राहुल स्मृति ईरानी के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। मजबूरी में राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।



बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने खुद के राजनीतिक बेरोजगारी को देश की बेरोजगारी से जोड़ रही है। उन्होंने अपील की कि युवाओं और देश के भविष्य के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कांग्रेस के लोग अब चमड़ी के आधार पर भी लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान परस्त पार्टी है। पाकिस्तान की जनक कांग्रेस ही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement