Quote :

प्रतिभा दैनिक अनुभव में अपनी भावनाओं को नवीनीकृत करने की क्षमता है - पॉल सेज़ेन

National

कृषि व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्यों काे हरसंभव मिलेगी सहायता : शिवराज सिंह चौहान

Date : 04-Jul-2024

 नई दिल्ली, 04 जुलाई । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डा. चंद्रशेखर पेम्मासानी भी उपस्थित रहे।

इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंध्र प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। उन्हाेंने कृषि व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्यों को हरसंभव सहायता का भी आश्वासन दिया।

इस दौरान आंध्र प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास के विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री नायडू और केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की भलाई तथा उनके सशक्तिकरण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार मिल-जुलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि सचिव संजीव चोपड़ा, केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेष कुमार सिंह और आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement