Quote :

प्रतिभा दैनिक अनुभव में अपनी भावनाओं को नवीनीकृत करने की क्षमता है - पॉल सेज़ेन

Science & Technology

गूगल मैप ने लाइव लोकेशन से एक स्टेप आगे आकर प्लस कोड फीचर की शुरुआत की

Date : 04-Jul-2024

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में, जब भी लाइव लोकेशन शेयर करने की बात होती है तो हमारे दिमाग में व्हाट्सऐप का ही नाम आता है. लेकिन गूगल मैप ने लाइव लोकेशन से एक स्टेप आगे आकर प्लस कोड जैसे फीचर की शुरुआत की है. गूगल मैप का यह Plus Code फीचर सिर्फ एक क्लिक में किसी भी दूर-दराज वाले क्षेत्र की सटीक जानकारी प्रोवाइड कराता है.

Google Plus Codes एक डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम है, जो किसी भी जगह को आसानी से और सटीक रूप से पहचानने में मदद करता है. यह 10 अंकों का एक कोड होता है जिससे सही और सटीक लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है l 

क्या है Plus Codes जिससे मिलती है जगह की सही जानकारी
Google Plus Codes सही जगह की जानकारी हासिल करने में बेहद मददगार साबित होगा. दरअसल, Plus Codes एक डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम है, जो किसी भी जगह को आसानी से पहचानने में मदद करता है.
 
गूगल प्लस कोड 10 अंकों का कोड होता है, जिसे Google Maps ऐप पर डालकर उस स्थान की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल मैप का यह फीचर उन जगहों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जहां एड्रेस की मदद से पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
 
जानें गूगल Plus Codes का महत्व
किसी भी इमरजेंसी में, Plus Codes का उपयोग करके तुरंत सही स्थान की जानकारी दी जा सकती है. Plus Codes का उपयोग करके डिलीवरी सेवाएं बिना किसी परेशानी के सही स्थान पर पहुंच सकती हैं. टूरिज्म के लिए Plus Code का उपयोग उनके यात्रा अनुभव को और भी सरल और सुरक्षित बनाया जा सकता है.
 
ऐसे क्षेत्रों में जहां पारंपरिक पते नहीं होते, वहां सामाजिक सेवाओं और राहत कार्यों के लिए Plus Codes बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आपको बताते चलें कि गूगल मैप के इस नए फीचर Plus Code का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है.
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement