जागेश्वर में श्रावणी मेले की तैयारियां तेज़ी से जारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

Travel & Culture

जागेश्वर में श्रावणी मेले की तैयारियां तेज़ी से जारी

Date : 03-Jul-2025

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से काम चल रहा है। बुधवार शाम एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा को बिजली व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जल संस्थान के अवर अभियंता पवन कुमार जोशी और कनिष्ठ अभियंता विजय बलवंत मेहरा को मेले के दौरान पेयजल की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश मिले। वहीं उरेडा के जेई मयंक जोशी को सोलर लाइटों की मरम्मत एक सप्ताह के भीतर पूरी करने को कहा गया।

लोनिवि के एई आलोक कुमार ओली और अपर सहायक अभियंता फैजान मलिक को मेले से पूर्व मंदिर परिसर तक की सड़क मरम्मत का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान स्वच्छता व्यवस्था के लिए जिला पंचायत को जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जनपद विभाग को मेले के दौरान पौधरोपण करने को कहा गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल को उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। मेले के शुभारंभ अवसर पर परंपरागत छलिया नृत्य दल को आमंत्रित करने की योजना भी बनाई गई है।

एसडीएम संजय कुमार ने भंडारा स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक एवं तहसीलदार बरखा जलाल, आलोक ओली समेत कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि एसडीएम द्वारा मेले की तैयारियों को लेकर मौके पर जाकर सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय और सुव्यवस्थित हो सके।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement