इजरायल में 1GB मोबाइल डेटा की कीमत भारत से 13 गुना ज्यादा, जानिए कारण | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Science & Technology

इजरायल में 1GB मोबाइल डेटा की कीमत भारत से 13 गुना ज्यादा, जानिए कारण

Date : 28-Jun-2025

हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चली सैन्य झड़पों के बाद हालात शांत हुए हैं, लेकिन अब इजरायल से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है — वहां इंटरनेट डेटा की कीमतें भारत की तुलना में बेहद महंगी हैं। जहाँ भारत में मोबाइल डेटा बहुत किफायती है, वहीं इजरायल में इंटरनेट इस्तेमाल करना आम लोगों की जेब पर भारी पड़ता है।

भारत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे ऑपरेटर्स लोकप्रिय हैं, जबकि इजरायल में Golan Telecom और TCS Telecom जैसी कंपनियां मोबाइल सेवा प्रदान करती हैं। Golan Telecom के अनुसार, 10GB हाई-स्पीड डेटा प्लान की कीमत 39 इजरायली शेकेल है, जो लगभग 983 रुपये के बराबर है। इसका मतलब है कि इजरायल में 1GB डेटा की कीमत करीब 98.30 रुपये है। यह प्लान 30 दिनों के लिए वैध है।

वहीं भारत में जियो जैसे ऑपरेटर्स 219 रुपये में 30GB डेटा देते हैं, यानी यहां 1GB डेटा की औसत कीमत केवल 7.30 रुपये है। इसके अलावा, भारत में 175 रुपये में 10GB और 100 रुपये में 5GB डेटा के किफायती विकल्प भी उपलब्ध हैं।

तुलना करें तो इजरायल में 1GB डेटा की कीमत भारत से लगभग 13 गुना ज्यादा है, यानी वहां 1GB के लिए 91 रुपये अधिक चुकाने पड़ते हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जहां भारत डिजिटल क्रांति के तहत किफायती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है, वहीं इजरायल जैसे विकसित देशों में भी इंटरनेट महंगा है और आम नागरिकों के लिए इसे इस्तेमाल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement