OpenAI ने भारत में अपने ChatGPT Go प्लान को पूरी तरह फ्री कर दिया है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस ऑफर के तहत यूज़र्स एक साल तक बिना किसी शुल्क के ChatGPT Go का फायदा उठा सकेंगे। आमतौर पर इसकी कीमत ₹399 प्रति महीना होती है, लेकिन कंपनी ने इसे लिमिटेड टाइम प्रमोशनल ऑफर के तहत एक साल के लिए निशुल्क कर दिया है।
इस प्लान में यूज़र्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, और फाइल अपलोड जैसी एडवांस सुविधाएं मिलेंगी। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको GPT-5 मॉडल की सभी प्रीमियम क्षमताओं तक पहुंच मिलेगी।
फ्री ChatGPT Go प्लान को कैसे एक्टिवेट करें?
-
अपने मोबाइल पर ChatGPT ऐप खोलें या chat.openai.com वेबसाइट पर जाएं।
-
अपने अकाउंट से साइन-इन करें।
-
अब प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और “Upgrade your plan” या Settings → Subscription सेक्शन में जाएं।
-
यहां ChatGPT Go को चुनें और ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करें।
-
कुछ ही स्टेप्स में आपका फ्री Go प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।
जिन यूज़र्स ने पहले से इस प्लान को पेड सब्सक्रिप्शन के रूप में खरीदा है, उन्हें भी एक साल तक इसका फ्री एक्सेस दिया जाएगा।
OpenAI ने यह प्लान फ्री क्यों किया?
भारत, अमेरिका के बाद OpenAI की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट बन चुका है। कंपनी ने अगस्त में ChatGPT Go प्लान लॉन्च किया था, जिसके बाद सिर्फ एक महीने में इसके पेड सब्सक्राइबर्स दोगुने हो गए थे।
अब कंपनी अपने पहले OpenAI DevDay Exchange इवेंट को भारत में आयोजित कर रही है। इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यह फ्री ऑफर शुरू किया गया है।
इसके अलावा, OpenAI को अब Perplexity और Google जैसे एआई चैटबॉट्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में कंपनी ने अपनी पहुंच और यूज़र बेस बढ़ाने के लिए यह रणनीतिक कदम उठाया है।
