Google ने भारत में एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फोटो एडिटिंग फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स Google Photos में अपनी तस्वीरों को सिर्फ बोलकर या लिखकर आसानी से एडिट कर सकते हैं।
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब भारत में यूजर्स अपनी फोटो को एडिट करने के लिए केवल यह बता सकते हैं कि वे क्या बदलाव चाहते हैं। उन्नत Gemini AI की मदद से Google Photos यूजर्स के आइडिया को तुरंत हकीकत में बदल देगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फोटो खोलकर “Help me edit” विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद वे वॉइस या टेक्स्ट के जरिए बता सकते हैं कि फोटो में क्या बदलाव चाहिए।
Google के अनुसार, यूजर्स अब किसी दोस्त के चश्मे हटाने, आंखें खोलने या मुस्कान जोड़ने जैसे बदलाव भी कर सकते हैं। यह फीचर यूजर की प्राइवेट फेस ग्रुप तस्वीरों का उपयोग करके लोगों की सटीक और पर्सनलाइज्ड एडिटिंग करता है।
यह AI फोटो एडिटिंग फीचर Google Photos में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध है। यह सुविधा उन सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगी जिनमें कम से कम 4GB रैम हो और Android 8.0 या उससे ऊपर का वर्जन हो।
इसके साथ ही Google ने तीन नए फीचर भी पेश किए हैं — कन्वर्सेशनल एडिटिंग, पर्सनलाइज्ड एडिट्स और Nano Banana।
कन्वर्सेशनल एडिटिंग के जरिए यूजर सिर्फ बोलकर या लिखकर यह कह सकते हैं कि बैकग्राउंड ब्लर करना है, चमक हटानी है या रंगों को और उभारना है। इसके लिए अलग-अलग टूल या स्लाइडर ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।
पर्सनलाइज्ड एडिट्स फीचर में Gemini AI किसी व्यक्ति का नाम लेकर दिए गए निर्देशों जैसे “चश्मा हटाओ” या “मुस्कुराहट जोड़ो” को समझकर फोटो में बदलाव करता है।
Nano Banana फीचर के जरिए यूजर्स तस्वीरों को नए स्टाइल में बदल सकते हैं। केवल स्टाइल का वर्णन करने से कुछ ही सेकंड में फोटो पूरी तरह नया रूप ले लेती है।
AI से बनी तस्वीरों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए Google Photos में अब C2PA Content Credentials का सपोर्ट भी जोड़ा गया है। इसके तहत एडिट की गई तस्वीरों पर एक डिजिटल लेबल होगा, जिससे यह पता चलेगा कि फोटो में कब और कैसे बदलाव किया गया है।
