31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में प्रभास और एसएस राजामौली की जोड़ी वाली 'बाहुबली द एपिक' और परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' अब बॉक्स ऑफिस पर अपने-अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं। शुरुआती वीकेंड में जहां 'बाहुबली द एपिक' ने जबरदस्त ओपनिंग की थी, वहीं पांचवें दिन आते-आते इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
गिरावट की ओर 'बाहुबली द एपिक'रिलीज के पांच दिन बाद 'बाहुबली द एपिक' का बॉक्स ऑफिस ग्राफ नीचे जाता दिखाई दे रहा है। सोमवार को फिल्म ने करीब 1.75 करोड़ की कमाई की थी, जबकि मंगलवार को यह घटकर 1.65 करोड़ रह गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक लगभग 27.75 करोड़ तक पहुंचा है। यह आंकड़ा उम्मीदों के मुकाबले काफी कम माना जा रहा है। करीब 3 घंटे 45 मिनट लंबी इस फिल्म में 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के अनदेखे दृश्यों को जोड़ा गया है, लेकिन दर्शकों का उत्साह अब ठंडा पड़ता दिख रहा है।
'द ताज स्टोरी' की रफ्तार भी धीमीपरेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अब तक मामूली प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ कमाए थे, जबकि रविवार को छुट्टी के कारण तीसरे दिन इसका कलेक्शन 2.75 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि, चौथे दिन यह घटकर 1.06 करोड़ और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रह गया। अब तक कुल कारोबार 8.16 करोड़ के करीब है, जबकि इसका बजट 25-30 करोड़ बताया गया है।
दोनों फिल्मों के लिए चुनौती भरे दिन आगेइन आंकड़ों से साफ है कि 'बाहुबली द एपिक' की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ रही है और 'द ताज स्टोरी' भी दर्शकों का खास ध्यान खींचने में असफल साबित हो रही है। अब देखना होगा कि वीकडेज के बाद वीकेंड पर क्या दोनों फिल्मों को दर्शकों का फिर से साथ मिलेगा या नहीं।
