ChatGPT में आएगा दमदार नया फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर! | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Science & Technology

ChatGPT में आएगा दमदार नया फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर!

Date : 15-Oct-2025

अब ChatGPT सिर्फ एक AI असिस्टेंट नहीं रहेगा। OpenAI इसमें ऐसा नया फीचर जोड़ने जा रही है, जो इसे सोशल मीडिया ऐप्स की सीधी टक्कर में खड़ा कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ChatGPT को धीरे-धीरे एक सोशल प्लेटफॉर्म का रूप देने की तैयारी में है। इसके तहत, डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर पर काम किया जा रहा है, जिससे यूज़र्स आपस में बातचीत कर सकेंगे।

Beta वर्जन में दिखा नया DM फीचर

इस नए फीचर को फिलहाल "Kelpie Rooms" या "Calpico Rooms" नाम से जाना जा रहा है और इसे Android के लिए ChatGPT के बीटा वर्जन में देखा गया है। इसी तरह का एक फीचर OpenAI की iPhone ऐप “Sora” में पहले से मौजूद है, जहां यूजर्स वीडियो प्रोजेक्ट्स पर डायरेक्ट मैसेजिंग के जरिए बातचीत कर सकते हैं।

सिर्फ AI नहीं, बनेगा Collaborative Workspace

अगर ये फीचर ChatGPT में लॉन्च होता है, तो यह केवल AI चैटबॉट न रहकर एक क्रिएटिव और प्रोफेशनल कोलैबोरेशन टूल बन जाएगा। क्रिएटर्स, डेवलपर्स और प्रोफेशनल्स इसमें साथ काम कर सकेंगे — ठीक एक सोशल और वर्क प्लेटफॉर्म की तरह।

ग्रुप चैट की भी उम्मीद

रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले अपडेट्स में ग्रुप चैट का ऑप्शन भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी या नहीं। वर्तमान में WhatsApp, Signal और Telegram जैसे ऐप्स में यह सुविधा मौजूद है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बेहद अहम है।

ChatGPT की बढ़ती क्षमताएं

यह नया DM फीचर ऐसे समय में सामने आया है जब OpenAI लगातार ChatGPT को और अधिक पावरफुल बना रही है। हाल ही में कंपनी ने ChatGPT ऐप्स SDK लॉन्च किया है, जो डेवलपर्स को ChatGPT के भीतर ही कस्टम AI-चालित ऐप्स बनाने की सुविधा देता है। इसके अलावा, Autonomous Agents भी पेश किए गए हैं, जो वेब ब्राउज़िंग, ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य कठिन कार्यों को खुद से अंजाम दे सकते हैं।

नतीजा?

अगर DM और ग्रुप चैट जैसे फीचर्स ChatGPT में आ जाते हैं, तो यह न सिर्फ मैसेजिंग ऐप्स बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए भी एक बड़ा चैलेंज बन सकता है। आने वाले समय में ChatGPT एक ऑल-इन-वन टूल के रूप में उभर सकता है — चैटिंग, कोलैबोरेशन और AI सपोर्ट — सब एक ही जगह!

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement