गूगल ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है रिकवरी कॉन्टैक्ट (Recovery Contact)। यह फीचर खास तौर पर उन हालातों में मदद करेगा जब आप पासवर्ड भूल जाएं या आपका फोन खो जाए। इसके ज़रिए अब आप अपने गूगल अकाउंट को पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और रिकवर करना आसान बना सकेंगे।
क्या है रिकवरी कॉन्टैक्ट फीचर?
रिकवरी कॉन्टैक्ट फीचर के तहत आप अपने किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार के सदस्य को अपने गूगल अकाउंट के रिकवरी कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकते हैं। अगर कभी आपका अकाउंट लॉक हो जाता है—जैसे कि पासवर्ड भूल जाना या अकाउंट हैक हो जाना—तो गूगल उस व्यक्ति को एक यूनिक कोड भेजेगा। इस कोड की मदद से आप अपनी पहचान वेरिफाई करके दोबारा अपने अकाउंट में लॉग-इन कर सकेंगे। ध्यान दें कि यह कोड सिर्फ 15 मिनट के लिए वैलिड रहेगा।
रिकवरी कॉन्टैक्ट कैसे जोड़ें?
-
सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट की Settings में जाएं।
-
वहां Security टैब ओपन करें।
-
अब Recovery options सेक्शन में जाएं।
-
यहां आपको Recovery Contact जोड़ने का विकल्प मिलेगा।
-
जिस व्यक्ति को आप जोड़ना चाहते हैं, उसे एक इनवाइट भेजें।
-
जब वह व्यक्ति इनवाइट एक्सेप्ट कर लेगा, तब वह आपके रिकवरी कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
आप अधिकतम 10 लोगों को रिकवरी कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकते हैं। हालांकि, अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट के ज़रिए अपना अकाउंट रिकवर किया है, तो आप उसे 7 दिनों तक दोबारा रिकवरी कॉन्टैक्ट में नहीं जोड़ पाएंगे।
पहले क्या ऑप्शंस थे?
अब तक गूगल सिर्फ रिकवरी ईमेल और फोन नंबर के ज़रिए अकाउंट रिकवरी की सुविधा देता था। लेकिन इन तरीकों में सिम स्वैपिंग और फिशिंग जैसे खतरे बने रहते हैं। नए फीचर में एक भरोसेमंद इंसान की भूमिका जोड़कर गूगल ने इसे और अधिक सुरक्षित बना दिया है।
कब से मिलेगा ये फीचर?
गूगल ने कहा है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
इस नए अपडेट के साथ गूगल अकाउंट की सुरक्षा और रिकवरी पहले से ज़्यादा आसान और भरोसेमंद हो जाएगी।
