स्मार्टफोन ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं साइबर ठगी का खतरा भी बढ़ गया है। गूगल ने हाल ही में एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि साइबर अपराधी फर्जी मैसेज भेजकर यूजर्स से निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश कर रहे हैं। ये संदेश अक्सर “आपका टोल भुगतान असफल रहा”, “आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका” या “रिफंड पाने के लिए यहां क्लिक करें” जैसे बहाने बनाकर भेजे जाते हैं।
जैसे ही कोई यूजर इन लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स उसके फोन और बैंक अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। गूगल के अनुसार, एंड्रॉयड सिस्टम हर महीने अरबों स्पैम कॉल और मैसेज ब्लॉक करता है, जबकि Gmail 99.9% फर्जी ईमेल को रोक देता है — लेकिन कुछ संदेश फिल्टर से निकल जाते हैं। ऐपल ने भी अपने iOS सिस्टम में संदिग्ध मैसेज रोकने की सुविधाएं जोड़ी हैं, फिर भी साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
FBI और गूगल दोनों ने सलाह दी है कि किसी भी अनजान नंबर या संदिग्ध लिंक वाले मैसेज को तुरंत डिलीट करें। ऐसे मैसेज “स्मिशिंग” कहलाते हैं — यानी मोबाइल पर होने वाली फिशिंग। गलती से लिंक पर क्लिक करने पर तुरंत पासवर्ड बदलें, बैंक खाते की जांच करें और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराएं। याद रखें, कोई भी बैंक या वैध संस्था कभी भी मैसेज के जरिए OTP या अकाउंट डिटेल नहीं मांगती। सतर्क रहें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
