WhatsApp जल्द लागू कर सकता है मैसेज भेजने पर मासिक लिमिट | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Science & Technology

WhatsApp जल्द लागू कर सकता है मैसेज भेजने पर मासिक लिमिट

Date : 18-Oct-2025

अभी तक WhatsApp पर मैसेज भेजने की कोई लिमिट नहीं थी, जिससे यूजर्स रोजाना अनगिनत मैसेज भेज सकते थे। लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव आने वाला है। स्पैम को रोकने के लिए WhatsApp एक नया कदम उठा रहा है, जिसके तहत उन लोगों को भेजे जाने वाले मैसेज पर मासिक लिमिट लग सकती है जो आपके मैसेज का जवाब नहीं देते। यह नियम न सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स पर, बल्कि आम यूजर्स पर भी लागू होगा। इस फैसले पर अभी विचार चल रहा है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

नया सिस्टम कैसे काम करेगा? रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा अगले कुछ हफ्तों में कई देशों में इसका ट्रायल शुरू करेगा, लेकिन अभी तक मैसेज लिमिट की संख्या घोषित नहीं हुई है। इस सिस्टम के तहत, हर उस यूजर को भेजे गए मैसेज गिने जाएंगे जो आपका रिप्लाई नहीं करता। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने किसी को 2 मैसेज भेजे और उसने जवाब नहीं दिया, तो ये 2 मैसेज आपकी मासिक कोटा में शामिल होंगे। वहीं, जिन यूजर्स के साथ आपकी बातचीत चलती है या जो आपके मैसेज का जवाब देते हैं, उनके लिए यह लिमिट लागू नहीं होगी।

क्या आम यूजर्स पर इसका असर होगा? WhatsApp का कहना है कि इस बदलाव से आम यूजर्स और उनकी रोजाना की चैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह नियम उन लोगों और बिजनेस अकाउंट्स पर ज्यादा प्रभाव डालेगा जो स्पैम या अनचाहे मैसेज भेजते हैं। WhatsApp के तीन अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, और अब यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक प्रचार, मार्केटिंग और फर्जी स्कीमों के प्रचार के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है। मैसेज फॉरवर्ड लिमिट और रिपोर्टिंग टूल्स के बावजूद स्पैम मैसेज की समस्या कम नहीं हुई है। मेटा को उम्मीद है कि इस नए बदलाव से स्पैम मैसेज पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement