यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की, जिसमें यूक्रेन की वायु रक्षा क्षमताओं और रूस के बढ़ते हवाई हमलों का मुद्दा प्रमुख रूप से उठा।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर सहमति जताई। इस दौरान रूसी हमलों, वायु रक्षा विकल्पों और संयुक्त उत्पादन की संभावनाओं सहित रक्षा उद्योग की क्षमताओं पर चर्चा हुई।
बातचीत में आपसी निवेश, सैन्य उपकरणों की खरीद, कूटनीतिक रणनीति और अमेरिका तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ यूक्रेन के सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब रूस ने यूक्रेन में हवाई हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है। हाल ही में कीव और कई अन्य क्षेत्रों पर रातभर हमले किए गए। गौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन के दौरान अमेरिका की ओर से दी जाने वाली सैन्य सहायता की समीक्षा के बाद कुछ सहायता रोकी गई थी।