दुबई में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के नए प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा किया गया। यह कदम भारत और यूएई के बीच मजबूत होते आर्थिक संबंधों का प्रतीक है और भारत की इस्पात क्षेत्र की वैश्विक पहुंच को सशक्त करने की दिशा में एक निर्णायक पहल माना जा रहा है।
नया कार्यालय दुबई के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र, लेक सेंट्रल, बिजनेस बे में स्थित है। उद्घाटन समारोह में भारत के महावाणिज्यदूत सतीश कुमार सिवन, सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश, इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, एनएमडीसी और मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंत्री कुमारस्वामी ने अपने संबोधन में कहा, “सेल, मेकॉन और एनएमडीसी जैसी तीन प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कार्यालय खोलना यह दर्शाता है कि भारत यूएई के साथ मजबूत कूटनीतिक संबंधों का उपयोग अपने औद्योगिक विस्तार के लिए कर रहा है। दुबई का अनुकूल व्यापारिक वातावरण और रणनीतिक स्थिति इन प्रयासों को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।”
दुबई, जो मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र का प्रवेश द्वार माना जाता है, सेल के लिए इस क्षेत्र में निर्यात, साझेदारी और निवेश के नए अवसर खोलता है। यह पहल भारत सरकार के उस दृष्टिकोण से मेल खाती है, जिसके तहत वर्ष 2030 तक देश का इस्पात उत्पादन 300 मिलियन टन तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
दुबई में सेल कार्यालय की स्थापना से न केवल कंपनी की वैश्विक उपस्थिति में इजाफा होगा, बल्कि भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते भी नई मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।