पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में आज एक घातक आईईडी (तात्कालिक विस्फोटक उपकरण) हमले में चार लोगों की मौत और 11 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में दो वरिष्ठ प्रांतीय सरकारी अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।
यह हमला उस समय हुआ जब एक सरकारी काफ़िला, जिसमें एक सहायक आयुक्त समेत अन्य अधिकारी शामिल थे, क्षेत्र का दौरा कर रहा था। हमलावरों ने सड़क किनारे IED लगाकर वाहन को निशाना बनाया, जिससे धमाका इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ को गंभीर चोटें आईं।
इस हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के उसूद-उल-हर्ब नामक धड़े ने ली है। TTP पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों पर हमलों में लगातार सक्रिय रहा है, खासकर अफगान सीमा से सटे इलाकों में।
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है, जबकि हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान में बढ़ती आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।