खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में विस्फोट, सहायक आयुक्त समेत पांच की मौत | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

International

खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में विस्फोट, सहायक आयुक्त समेत पांच की मौत

Date : 02-Jul-2025

पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत प्रांतों में शुमार खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में आज हुए विस्फोट में चार सरकारी अफसर समेत पांच लोगों की जान चली गई। मारे गए अधिकारियों में सहायक आयुक्त भी शामिल हैं। यह विस्फोट केपी के बाजौर जिले के खार तहसील के सिद्दीकाबाद रेलवे क्षेत्र में नवागई रोड पर सरकारी कार में हुआ।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन अखबार की खबर के अनुसार इस विस्फोट में 11 अन्य लोग घायल हो गए। अभी तक इस वाकये की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। हमलावरों ने सरकारी कार में बम फेंका। यह अधिकारी इसी कार में सवार थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवाल लोगों के शरीर के हिस्से आसपास दूर तक बिखर गए।

बाजौर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि मृतकों में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना तीव्र था कि निशाना बनाया गया वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। विस्फोट में 11 घायलों को तुरंत खार अस्पताल ले जाया गया। रफीक ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मृतकों में नवागई के सहायक आयुक्त फैसल इस्माइल, तहसीलदार अब्दुल वकील, सूबेदार नूर हकीम और पुलिस कांस्टेबल राशिद शामिल हैं।

प्रांत के स्वास्थ्य सलाहकार इहतिशाम अली ने विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए सहायक आयुक्त और अन्य की मौत पर दुख जताया। केपी सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। सैफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच कराने की घोषणा की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement