भारत और श्रीलंका के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग को और सशक्त बनाते हुए कोलंबो स्थित जनरल सर जॉन कोटेलावाला रक्षा विश्वविद्यालय (KDU) ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (SVCC) के सहयोग से हिंदी भाषा सीखने का एक नया कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा और KDU के कुलपति रियर एडमिरल एच. जी. यू. दम्मिका कुमारा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
अपने उद्घाटन भाषण में उच्चायुक्त झा ने कहा कि 600 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली हिंदी भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारत के साहित्य, सिनेमा, मीडिया और रोजगार के अवसरों तक पहुँच का माध्यम भी है। कुलपति कुमारा ने भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक निकटता को रेखांकित करते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी संगीत ने द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को गहराई दी है।
यह हिंदी पाठ्यक्रम KDU में स्नातक स्तर पर एक वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा, जो सैन्य और नागरिक दोनों छात्रों के लिए खुला रहेगा। कोर्स में भाषा कौशल, सांस्कृतिक संदर्भ, और व्यावहारिक उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में श्रीलंका के मुक्त विश्वविद्यालय ने भी SVCC के सहयोग से पहला दूरस्थ शिक्षा हिंदी कार्यक्रम शुरू किया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि श्रीलंका में हिंदी भाषा के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है।
यह पहल दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक कूटनीति और शैक्षिक सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान करती है और भविष्य में आपसी समझ को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।