इजराइल की सेना ने सीरिया में विशेष खुफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई में ईरानी आतंकवादी सेल के अनेक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस सेल के सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने आज सुबह एक्स पोस्ट में जारी संक्षिप्त सूचना में इसकी पुष्टि की है।
इजराइल के 'वाई नेट ग्लोबल' न्यूज पोर्टल ने इसका विस्तृत विवरण अपनी रिपोर्ट में दिया है। वाई नेट ग्लोबल के अनुसार, आईडीएफ ने इस आतंकी सेल के ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया। इस सेल के सदस्यों को गोलानी ब्रिगेड बलों ने इजराइल की सेना की मानव खुफिया शाखा यूनिट 504 के फील्ड ऑपरेटिव्स की सहायता से पकड़ा गया। इन संदिग्धों को उम्म अल-लक्स और ऐन अल-बत्सली के इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान में शामिल 474वीं ब्रिगेड के बटालियन कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) एम. ने कहा कि हमारे ऑपरेशन की एक और रात सफल रही। ईरान के आतंकवादी तत्वों की मौजूदगी को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा।